Monday , December 9 2024
Breaking News

जसवंतनगर: नगर के कोठी कैस्त में घोर लापरवाही के चलते निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक को बंद न करने की बजह से एक मासूम की हुई मौत

जसवंतनगर: नगर के कोठी कैस्त में घोर लापरवाही के चलते निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक को बंद नहीं किया गया। इससे शनिवार शाम एक बालक खेलते खेलते सेप्टिक टैंक में गिर गया। सूचना मिलते ही भीड़ की मौजूदगी में स्वजनों ने बालक को बाहर निकालकर निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर के उसे मृत घोषित करते ही स्वजन बेहाल रहे।
थाना क्षेत्र के उक्त मोहल्ला निवासी मजदूर अशोक कुमार निजी मकान बनवाकर पत्नी व 6वर्षीया पुत्री व 3 वर्षीय पुत्र अभी के साथ रहते हैं। जिसमे 3 वर्षीय पुत्र अभी शनिवार शाम को खेलते खेलते पास में स्थित अरबिंद कुमार के निर्माणाधीन मकान पहुंच गया। इस मकान के आगे करीब दस फीट गहरे खुले सेप्टिक टैंक में वह झांकने लगा। तभी पैर फिसल जाने की वजह से वह नीचे गिर गया। लोगो ने देखकर इस की सूचना पर आनन फानन परिजनों को देकर टैंक में भरे पानी मे डूबे बालक को बाहर निकालकर स्थानीय निजी अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद परिजनों करोरोकर बुरा हाल है

फ़ोटो: बच्चे का फ़ाइल फ़ोटो

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *