Wednesday , October 9 2024
Breaking News

नई मंडी बन्द होने से व्यापारियों को हो रहा भारी नुकसान। व्यापार मण्डल ने की प्रशासन से नई मंडी खोलने की माँग

नई मंडी बन्द होने से व्यापारियों को हो रहा भारी नुकसान

मतदान के बाद भी मंडी न खुलने से आम जनता पर महंगाई की मार

व्यापार मण्डल ने की प्रशासन से नई मंडी खोलने की माँग

इटावा। विधानसभा निर्वाचन के चलते जिला प्रशासन ने फल, सब्जी एवं गल्ला की आपूर्ति के लिये उपलब्ध व्यवसायिक स्थल नई मंडी को बन्द करवा दिया है जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने कहा प्रशासन ने पहली वार चुनाव के चलते सम्पूर्ण नई मंडी स्थल का अधिग्रहण कर लिया है। जिससे मंडी के व्यापारियों एवं फल सब्जी आदि बेचने वाले दुकानदारों को रोज आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। विगत 14 फरवरी से सम्पूर्ण नई मंडी स्थल को व्यापारियों एवं आढ़तियों से खाली करवा लिया गया है मतदान होने के बाद उसमे इबीएम मशीने रख दी गई है जिसके चलते व्यापारियों के रोज की आने वाली सब्जी फल आदि खराब हो रहे हैं बाजारों में महंगाई उन पर आ गई है। व्यापार मण्डल ने प्रशासन से अनुरोध किया है व्यापारियों एवं आढ़तियों की जनहित में आ रही समस्या को देखते हुये मंडी स्थल को खोलने की इजाजत दी जाए। मांग करने वालो में प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान, जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, राजेश पोरवाल, कुलदीप शर्मा, अनिल दिवाकर, ऋषि पोरवाल, संजय वर्मा, नितिन वर्मा, अभिषेक गुप्ता, आशीष पोरवाल, सिंद्धांत जैन, अनुज अग्निहोत्री, डॉ.प्रतीक गुप्ता, आकाश यादव, मोहसिन फरीदी, अनवार हुसैन, सरदार मनदीप सिंह, मुन्ना बाबू सर्राफ, आलोक गुप्ता, राहत हुसैन रिजवी, नबी मन्सूरी, बी.के.यादव, सौरभ दुबे, राम सिंह सभासद, अमित कुमार तोमर, ईशान मंसूरी, ब्रजकिशोर, सादिक रहबर, मुस्तकीम राईन, वैद्य प्राणेश वर्मा, मु.अनीस, वी.एस. कुशवाह, विकास जैन दूध वाले, इश्तायक कुरैशी, सरताज अहमद, विपिन कुशवाहा, अमित गुप्ता, गुलशन महरोत्रा, जैनुल आबदीन, सैयद लकी, अभय टंडन, पंकज शर्मा, गजेन्द सिंह, नमित अग्रवाल, अविनाश चौरसिया, लखन सोनी, मुमताज अन्सारी, उमाकांत दीक्षित, मुकुल बुलानी, अम्बुज त्रिपाठी, मु.तहसीम, डीएस चौहान, अजीत कुमार, प्रमोद कठेरिया, आनंद मित्तल, विक्की गुप्ता, रफत अली खां, राकेश यादव टिल्लू, शिबू तौकीर आदि प्रमुख हैं।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *