Monday , April 15 2024
Breaking News

Causes of back pain: इस वजह से अक्सर पुरुषों में बढ़ जाती हैं कमरदर्द की श‍िकायत

पुरुषों में अक्‍सर कमर में दर्द की श‍िकायत होती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है आपका पॉश्‍चर ठीक न हो या पुरुषों में कैल्‍श‍ियम की कमी के कारण भी ऐसी समस्‍या आ सकती है, इनके अलावा भी अन्‍य कारण है.

इस लेख में हम आपको पुरुषों में होने वाले कमर दर्द के कारण, लक्षण और उपाय बताएंगे।

  • अगर आपकी पीठ या कमर में सूजन नजर आ रही है तो इसका मतलब आपकी कमर में दर्द हो सकता है।
  • वजन कम होना भी कमर में दर्द का संकेत माना जाता है, वजन घटने के पीछे कमर का दर्द मुख्‍य कारण में से एक हो सकता है।
  • बुखार आने के कारण भी कमर में दर्द होता है, वहीं एक ही पोज‍िशन में ज्‍यादा लेटने से भी कमर में दर्द उठ सकता है।
  • अगर आपको बैक में क‍िसी तरह की चोट लगी है तो कमर में दर्द की श‍िकायत हो सकती है।
  • मलाशय में दर्द की समस्‍या होने पर भी कमर में दर्द की श‍िकायत हो सकती है।
  • अगर आपको कमर में बार-बार झटका लग रहा है तो ये कमर में दर्द के लक्षण हो सकते हैं।

पुरुषों में कमर दर्द के कारण (in men)

  • क‍िसी इंफेक्‍शन के चपेट में आने से पुरुषों में कमर दर्द की श‍िकायत हो सकती है।
  • अगर ड‍िस्‍क की परेशानी है या रीढ़ की हड्ड‍ी का कोई व‍िकार है तो भी कमर में दर्द की श‍िकायत हो सकती है।
  • ज्‍यादा वजन उठाने के कारण ल‍िगामेंट में ख‍िंचाव होता है ज‍िससे दर्द की श‍िकायत हो सकती है।
  • की श‍िकायत होने पर पुरुषों की कमर दर्द हो सकती है।
  • भारी वर्कआउट के कारण या काम ज्‍यादा करने के कारण भी कमर में दर्द हो सकता है।