*अलख सुबह एआरटीओ ने नेशनल हाईवे पर चलाया चेकिंग अभियान, दो लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला*
जसवंतनगर। एआरटीओ द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर करीब डेढ़ दर्जन वाहनों के चालान व दो ट्रक सीज किए गए। कुल मिलाकर दो लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।
हाईवे चौराहे के आसपास अचानक सघन वाहन चेकिंग अभियान से खलबली मच गई। ओवर लोडिंग व अधूरे प्रपत्रों वाले चार ट्रकों को पकड़ लिया गया जिनमें दो ट्रकों से जुर्माना वसूला गया जबकि दो ट्रक सीज कर दिए गए जिन्हें थाना कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। करीब आधा दर्जन कार चालकों को बिना सीट बेल्ट लगाए होने के कारण एक एक हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार दर्जनभर मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट व तीन सवारी होने के कारण एक एक हजार रुपए के चालान किए गए हैं।
एआरटीओ बृजेश यादव के मुताबिक चालान किए गए सभी वाहनों पर कुल मिलाकर दो लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।