इटावा भरथना प्रेक्षक एस एस मोहन ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया

भरथना

प्रेक्षक एस एस मोहन ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया।

मंगलवार को भरथना विधान सभा के प्रेक्षक एसएस मोहन ने नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला गिरधारीपुरा में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण किया,दौरान उन्होंने आगामी 20 फरवरी की निर्धारित मतदान के दौरान महिला-पुरुष की अलग अलग कतारें लगाए जाने की व्यवस्था व कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन किए जाने सहित बिजली-पानी आदि व्यवस्थ्यओ को दुरुस्त बनाए रखने के दिशा- निर्देश दिए। इस मतदान केंद्र पर चार बूथ 25,26,27 व 28 बनाए गए है।

इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत सुजीपुर गांव में स्थित मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय जिसमे बूथ नंबर 62 है,का मुआयना किया।

इस दौरान तहसीलदार प्रभात राय,ईओ राम आसरे कमल,प्रभारी निरीक्षक केएल पटेल व संबंधित बीएलओ आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो

Related Articles

Back to top button