इटावा भरथना आगामी होली पर्व व मतगणना को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

भरथना

आगामी होली पर्व व मतगणना को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

भरथना कोतवाली में रविवार को आयोजित बैठक में एसडीएम विजय शंकर तिवारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी साधूराम ने संयुक्त रूप से कहा कि आने वाले होली पर्व व उससे पहले होने वाली मतगणना को लेकर क्षेत्रवासी आपसी सौहार्द बनाए रखे,होलिका दहन स्थल को लेकर आपस में वाद विवाद करने से बचें और झूठी अफवाहों से बचकर समस्या आने पर स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को तत्काल सूचना दें।क्षेत्र ने शांति,भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में क्षेत्रवासी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

प्रभारी निरीक्षक केएल पटेल,एसएसआई दीपक कुमार,कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यपाल आदि के अलावा बैठक में व्यापारी नेता विमल पोरवाल बंटी, प्रदीप पोरवाल रज्जन,सभासद दलवीर सिंह फौजी,प्रधान हरगोविंद यादव,राममिलन यादव,रज्जन यादव,श्यामबाबू फौजी,सत्यवीर यादव,बिनोद यादव,प्रमोद कुमार,बृजेन्द्र कुमार, उमेश गुप्ता, रवि पोरवाल,ब्रजेश पोरवाल,सुमित गुप्ता, नीलू पांडेय व राजेश पोरवाल आदि संभ्रांतगण मौजूद रहे।

फ़ोटो

Related Articles

Back to top button