Tuesday , September 10 2024
Breaking News

इटावा भरथना ने अछईपुर टीम को  फाइनल मैच के तीन सेटों में हराकर वॉलीबॉल प्रतियोगिता जीती।

भरथना

भरथना ने अछईपुर टीम को  फाइनल मैच के तीन सेटों में हराकर वॉलीबॉल प्रतियोगिता जीती।विजेता व उपविजेता टीम को बतौर अतिथि पूर्वमंत्री विनोद यादव कक्का व सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया।

नगर के मिडिल स्कूल मैदान में आदर्श वॉलीबॉल क्लब भरथना के तत्वाधान में नगर के दिवंगत समाजसेवियो की स्मृति में दो दिवसीय  प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन फाइनल मैच में गिरधारीपुरा क्लब भरथना की टीम ने अछईपुर टीम को 25-22,25-18 व 25-20 तीन सेट में हराकर प्रतियोगिता जीती। इससे पहले हुए पहले सेमी फाइनल मैच में अछईपुर की टीम ने भिंड क्लब की टीम को 25-8 व 25-22 से हराया जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में गिरधारीपुरा क्लब की टीम ने सारंगपुर की टीम को 26-24 व 25-18 से परास्त किया।

विजेता व उपविजेता टीम को बतौर अतिथि पूर्व मंत्री

विनोद यादव कक्का व सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सुखराम सिंन्धी,रवि यादव,मुकेश यादव,गोपाल दीक्षित,सतेंद्र यादव,विकके यादव,चंद्रस्वरूप केशरवानी,गजेंद्र यादव,आदर्श श्रीवास्तव, सुशांत मोहन पालीवाल आदि के अलावा बड़ी संख्या में खेलप्रेमियों की मौजूदगी रही।

 

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !