इटावा बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा

इटावा में बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि हमारे ऊपर बीजेपी से मिले होने के वो लोग आरोप लगा रहे है जिन्होंने कल्याण सिंह को सपा में शामिल कर लाल टोपी पहनाई थी. जिन्होंने साक्षी महाराज को राज्यसभा में भेजने का काम किया था.

पांचवी बार बनेगी सरकार
चुनाव से पहले दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल पर बोलते हुए बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यह पोल कुछ धनाढ्य घरानों के लोगों द्वारा बनाये जाते हैं. ये लोगो की जबरदस्ती ओपीनियन बना सके. इससे पहले भी बहनजी चार बार मुख्यमंत्री बनीं और कभी ओपीनियन पोल ने हमारी सरकार नहीं बनती दिखाई थी. इस बार भी पांचवी बार बहनजी मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.

Related Articles

Back to top button