Saturday , September 14 2024
Breaking News

इटावा- कांग्रेस नेता एवं मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी मुहम्मद राशिद के समर्थन में किया रोड शो,

इटावा- कांग्रेस नेता एवं मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी मुहम्मद राशिद के समर्थन में किया रोड शो,

रोड शो के बाद ए बी पी न्यूज़ से खास बात करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहां यू पी में हुए दो चरणों मे भाजपा के खिलाफ हवा है भाजपा का सूपड़ा साफ हो चुका है जिससे भाजपा बौखलाई हुई है विपक्ष की सभी पार्टियां बेहतर चुनाव लड़ रही है प्रदेश से भाजपा जा रही है

हिजाब के मुद्दे पर बोले इमरान भाजपा ने पिछले 5 साल कोई काम नही किया है इसलिए हिजाब की आड़ में छुप कर चुनाव लड़ना चाहती है इस चुनाव में हिजाब नही भाजपा से हिसाब पर चुनाव होना चाहिए वो हिसाब जो उनके उधोगपति दोस्तो ने बैंकों से लूट मचाई है

मुस्लिम वोट बैंक को लेकर इमरान बोले यू पी में कभी मुसलमान को कांग्रेस ने वोट बैंक की तरह इस्तेमाल नही किया है न कभी करेगी, इस समय लड़ाई मुस्लिम वर्सेस भाजपा नही है बल्कि प्रदेश की जनता वर्सेस भाजपा की कुरीतियो के खिलाफ जो लड़ाई हो रही है उस पर चुनाव हो रहा है और मुस्लिम भी उसी जनता का हिस्सा है

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !