Saturday , March 25 2023
Breaking News

इटावा जिला बदर अभियुक्त तमन्चे सहित गिरफ्तार*

*जिला बदर अभियुक्त तमन्चे सहित गिरफ्तार*
जसवंतनगर।बलरई थाना उपनिरीक्षक फिरोजाबाद बॉर्डर पर वाहन चैकिंग कर रहे थे उसी समय मुखविर ने सूचना दी कि जिला बदर आरोपी कहीं जाने की फिराक में रेल्वे अंडर ब्रिज के पास खड़ा हो कर वाहन का इंतजार कर रहा है तो मुखविर की सूचना पर बताए गए स्थान तिजोरा गाँव से बीबामऊ गाँव की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर रेल्वे अंडर ब्रिज के पास पहुँचा तो पुलिस की गाड़ी देख कर जिला वदर आरोपी जबर सिंह राजपूत पुत्र रामप्रकाश निवासी नगला विशुन थाना बलरई भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया और जब उसकी तलासी ली तो उससे 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अवैध जिंदा कारतूस सहित बरामद किया जिसे उपनिरीक्षक अरुण कुमार तेवतिया कांस्टेबल शक्ति सचान, अतुल कुमार, अंकुल चौहान ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया