Thursday , November 21 2024
Breaking News

इटावा जिला अस्पताल में नवीन हार्मोन एनालाइजर मशीन द्वारा होंगी निशुल्क जांच

*जिला अस्पताल में नवीन हार्मोन एनालाइजर मशीन द्वारा होंगी निशुल्क जांच*

*अब जिला अस्पताल में थायराइड हेपेटाइटिस व विटामिन-‘डी’ ‘बी12’ आदि महंगे टेस्ट निशुल्क होना हुआ संभव-मुख्य चिकित्सा अधीक्षक*

*इटावा* डॉ.भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में हार्मोन एनालाइजर मशीन के आने से इलाज कराने वाले मरीजों को हार्मोन टेस्ट के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।यह सारे टेस्ट इस हार्मोन एनालाइजर मशीन से जिला अस्पताल के ही अंदर हो जाया करेंगे। *यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एमएम आर्या ने दी*।उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में थायराइड हेपेटाइटिस व विटामिन ‘डी’ विटामिन ‘बी12 आदि महंगी जांचें अब निशुल्क हो पाना संभव हुआ।उन्होंने बताया कि विभिन्न हार्मोन टेस्ट की महंगी जांचें जो बाहर बहुत महंगी होती थी वह अब जिला अस्पताल में निशुल्क होंगी जिससे गरीब और सामान्य वर्ग के लोगों को बहुत आर्थिक राहत पहुंचेगी।डॉ.आर्या ने बताया कि इस मशीन के द्वारा हेपेटाइटिस,थायराइड और विटामिन डी, बी12 जैसी महंगी अन्य जांचे गोल्डन स्टैंडर्ड तरीके से इस मशीन से की जा सकेगी।
*उन्होंने बताया* कि जिला अस्पताल में पूरे जनपद से लोग इलाज करवाने आते हैं पहले डॉक्टर द्वारा इन जांचों के लिए उन्हें बाहर पैथोलॉजी पर जाना पड़ता था जिससे 4000 या ₹5000 तक जांच का खर्चा आता था।गरीब व्यक्ति कभी-कभी पूरी जांचे नहीं करवा पाता था जिससे उसका इलाज बाधित होता था।उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि एक सप्ताह पहले अस्पताल में हार्मोंस एनालाइजर मशीन आने से कई जांचें निःशुल्क शुरू हो गई हैं।इससे जनपदवासियों को जीरो बजट स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा व निशुल्क जांच के माध्यम से बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सकता है।
*हॉस्पिटल मैनेजर डॉ.निखिलेश ने बताया* कि पिछले सप्ताह से अस्पताल में निशुल्क जांच शुरू हो गई है जिसमें T3,T4,TSH- 26, HCV- 406,HbSAg ELISA-580 की जांच की जा चुकी है।उन्होंने बताया यही जांच अगर बाहर मरीज करवाते तो हजारों रुपए खर्च हो जाते।जिला अस्पताल में यह सुविधा निशुल्क दी जाएगी इसके साथ अन्य हार्मोन टेस्ट भी निशुल्क होंगे जिसमें कुछ प्रमुख टेस्ट यह है-
*जिला अस्पताल में होने वाली निशुल्क जांचें -T3,T4,HIV-ELISA,HCV- ELISA,TSH,VITAMIN-D3, VITAMIN B-12, HbSAg ELISA,*
*डॉ.निखिलेश ने बताया* यह सभी टेस्ट थायराइड हेपेटाइटिस अन्य बीमारियों के इलाज में सहायक सिद्ध होते हैं।उन्होंने बताया कि इस मशीन के माध्यम से एक बार में कई टेस्ट एक साथ किए जा सकते हैं और गोल्डन स्टैंडर्ड तरीके से जांच के परिणाम आते हैं।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *