Tuesday , September 17 2024
Breaking News

इटावा सामान्य प्रेक्षक सगीलीशान मोहन ने चकरनगर बिहडी़ क्षेत्र का किया बूथ निरीक्षण*

*सामान्य प्रेक्षक सगीलीशान मोहन ने चकरनगर बिहडी़ क्षेत्र का किया बूथ निरीक्षण*

चकरनगर/इटावा। सामान्य प्रेक्षक द्वारा तहसील चकरनगर क्षेत्र में स्थित कई बूथों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

आपको बता दें कि आज चकरनगर तहसील के अंतर्गत कई मतदान केंद्रों का सगीलीशान मोहन सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र भरथना के द्वारा निरीक्षण किया गया उनके साथ में लाइजनिंग अधिकारी सुभाष तथा एसएचओ चकरनगर हमराही फोर्स के साथ कई बूथों में मितरौल, बहालियापुरा,फूटाताल, व नगला कढ़ोरी सहित कई बूथों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कहीं कोई कमी दिखाई दी तो उसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश किए गए उसके साथ साथ जहां पर बूथों की अच्छी व्यवस्था थी संबंधित अधिकारियों की तारीफ भी की गई।उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह ने बताया कि प्रेक्षक महोदय के साथ लाइजनिंग अधिकारी सुभाष (खनन अधिकारी) भी मौजूद रहे, और हमारे संबंधित सभी थाने इस समय एकदम से अलर्ट मूड में है किसी भी प्रकार से चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए दिनोरात मेहनत करने में जुटे हुए हैं।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !