Wednesday , October 9 2024
Breaking News

इटावा समूह की महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली*

*मतदान करने जाएंगे, अपना फर्ज निभाएंगे*

*समूह की महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली*

इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। सभी मतदाताओं को बिना किसी भय और दबाव के मतदान करना चाहिए। चुनाव सरकार और शासन को संबैधानिक वैधता प्रदान करते हैं। मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करना चाहिए। भय, पक्षपात, स्वार्थ, लालच या दबाव में मतदान न करें।
बृजमोहन अंबेड, उपायुक्त स्वरोजगार ने कहा कि मतदाता को लोकतंत्र की रक्षा, क्षेत्र के विकास और संविधान-प्रदत्त अधिकारों के लिए मतदान के दिन मतदान अवश्य करने जाना चाहिए।


डॉ. नन्दकिशोर साह जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि शत प्रतिशत मतदान हो। सूर्य नारायण पाण्डेय, जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि सशक्त लोकतंत्र की स्थापना सशक्त समाज एवं सशक्त मतदाता से है। विप्लव भूषण जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि नए एवम वृद्ध वोटरों को मतदान करवाने हेतु ज्यादा प्रेरित करना चाहिए।
आज विकास खण्ड सैफई के कुम्हावर में गौरी प्रेरणा ग्राम संगठन, झिंगुपुर से चिराग महिला ग्राम संगठन, पिंडारी, तुलसीपुर, उड़ान कलस्टर बैदपुरा में रैली और रंगोली बनाकर लोगो को जागरूक किया। महेवा निवाड़ी खर्द दुर्गाशक्ति ग्राम संगठन , जैयमलपुर श्रीवाणी संकुल, बसरेहर के भूटा ग्राम पंचायत क्लस्टर बारालोकपुर में, बढ़पुरा के मानिकपुर विशु के रामपुर नावली में मतदाता जागरूक रैली निकाली तथा महिलाओं ने घर घर जाकर मतदान करने के बारे में बताया।
विकासखंड ताखा के सफलता महिला क्लस्टर सरसई नावर समस्त आजीविका सखी समूह सखी एवं बीसी सखी और समस्त कैडर एवं समूह की दीदियों ने मिलकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जिसमें समूह के कैडर एवं दीदियों ने घर घर जाकर मताधिकार एवं निर्भय निडर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
बसरेहर में सक्षम प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ, राहिन में ग्राम संगठन के पदाधिकारी के द्वारा अपनी पंचायत में मतदाताओं को जागरूक करते हुए कि मतदान करना जरूर है।
ब्लॉक मिशन प्रबन्धक अजय राजपूत, राहूल शर्मा, शैलेन्द्र प्रताप, राहुल देव, दशरथ सिंह, जोधा राम, इन्द्र कुमार, आई पीआरपी खुशबू, संध्या व अंजू, नीलम, समूह सखी नेहा तिवारी, प्रीति, मंजू किरण सहित समस्त आई पीआरपी, समूह की सदस्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *