Tuesday , September 10 2024
Breaking News

इटावा * जसवंत नगर प्रेस क्लब जसवंतनगर के प्रचार मंत्रीका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया*

*प्रेस क्लब जसवंतनगर के प्रचार मंत्रीका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया*

जसवंतनगर। प्रेस क्लब जसवंतनगर के प्रचार मंत्री व जसवंतनगर समाचार के सहयोगी एवं सत्ता एक्सप्रेस के संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार राजीव गुप्ता का जन्मदिन मनाया गया।
नगर के लुधुपुरा मोहल्ले में सिसहाट रोड स्थित एयरटेल ऑफिस पर फहीम सिद्दीकी के संयोजकत्व में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में श्री गुप्ता का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने केक काट कर सबका मुंह मीठा कराया। अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें पट्टिका पहनाई। कार्यक्रम संयोजक ने पेन व डायरी भेंट की।
कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब जसवंतनगर के संस्थापक उपाध्यक्ष पत्रकार सुबोध पाठक, अध्यक्ष प्रेम कुमार शाक्य, महामंत्री रजत गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, ऑडिटर आमीन भाई, संगठन मंत्री मनोज कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष आशीष कुमार, कार्यालय प्रभारी पंकज राठौर मौजूद रहे।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !