इटावा 25हजार रुपये की नगदी सहित हुये लाखों के जेवर चोरी*

*25हजार रुपये की नगदी सहित हुये लाखों के जेवर चोरी*

जसवंतनगर:क्षेत्र के ग्राम जगसौरा में चोर 25 हजार की नकदी सहित चुरा ले गए आभूषण, पुलिस ने की चोरो की तलाश शुरू।
थाना क्षेत्र के गांव जगसौरा में रात के समय चोर एक मकान में नकब लगाकर 25 हजार रुपये की नगदी एवं आभूषण आदि सामान चोरी कर ले गए। परिजनों को चोरी की जानकारी सुबह जागने पर हुई।
उक्त ग्राम निवासी पप्पू राठौर के निकट खेतों में मकान है। वह रात्रि नौ बजे करीब वह परिजनों के साथ खाना खाकर सो गये। सुबह जब वह सोकर उठे तो घर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। घर की दीवार में नकब लगा हुआ था तथा घर में सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखे एक संदूक भी गायब था जिसमें में नगदी व जेवर, कपड़े आदि थे। हालांकि सन्दूक घर के पास ही खेतो में मिला लेकिन कीमती सामान गायब था। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

Related Articles

Back to top button