इटावा मराठा परिवार एवं पुरविया समाज ने मनायी छत्रपति शिवाजीकी जयन्ती

मराठा परिवार एवं पुरविया समाज ने मनायी छत्रपति शिवाजीकी जयन्ती
इटावा 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी की जयन्ती बडे हर्षो उल्हास के साथ मराठा परिवार एवं पुरविया समाज के सहयोग से पुरविया टोला तल्लैया मैदान मे स्थित मूर्ति को दूध दही शहद से नहलाकर बडी बडी मालाओ को चढ़ाकर पूजा अर्चना करते हुए नरियल फोडते हुये बूदियों का प्रसाद भी आम जन मानस को वितरण किया गया छत्रपति शिवाजी की जय जय कार के नारे लगाते हुए
जय भवानी – जय शिवाजी हर हर महादेव के नारे लगाए
प्रकाश जाधव मराठा एवं धर्मेश शंकर (मोधू) के सयुक्त नेतृव मे तथा समाज सेवी -हरीशंकर पटेल एवं सभासद- कुमार वैभव के सहयोग से आयोजित की गयी।
जयन्ती को सफल बनाने मे


संदीप सागर आलोक माधव उमेश पप्पू विशाल विकास कृष्णा समाधान आदित्य रोहन सुमित अनिकेत विक्रांत बाळू ज्योतीराम यश शशिकांत
दादा सचिन तथा मराठा परिवार एवं पुरविया समाज के कार्यकत्ताओ का सरहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button