Tuesday , December 10 2024
Breaking News

इटावा कई जिलों के108/102 प्रोग्राम मैनेजर व एम्बुलेन्स प्रभारियों की मीटिंग इटावा में सम्पन्न हुई*

*कई जिलों के108/102 प्रोग्राम मैनेजर व एम्बुलेन्स प्रभारियों की मीटिंग इटावा में सम्पन्न हुई*

इटावा: जिला अस्पताल मोतीझील इटावा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यालय लखनऊ से आये हुए ऑपरेशन हेड दिनेश कुमार व क्षेत्रीय प्रबंधक श विवेक कुमार मिश्रा की उपस्थिति में इटावा , कन्नोज , फरुखाबाद , फ़िरोज़ाबाद , औरैया , मैनपुरी के 108/102 प्रोग्राम मैनेजर व एम्बुलेन्स प्रभारियों की मीटिंग हुई , जिसमे एम्बुलेंस रेस्पॉन्स टाइम , अधिक से अधिक लाभार्थियों को सेवा पहुचाना , हेल्पडेस्क व्यवस्था , मैनपॉवर समन्वय , प्राथमिक उपचार इत्यादि मुख्य बिंदु रहे । कार्यक्रम समापन पर इटावा जिले के 108/102 प्रभारी अमित कुलश्रेष्ठ व अमित कुशवाह जी को इटावा मंडल में सर्वश्रेष्ठ सेवा देने के लिए ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *