इटावा मतदान अवश्य करें और गर्व से कहें मैं मतदाता हूँ : डॉ.सुशील सम्राट

राष्ट्रहित में आपका एक मत बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिये पहले मतदान करें फिर जलपान करें

*मतदान अवश्य करें और गर्व से कहें मैं मतदाता हूँ : डॉ.सुशील सम्राट*

*इकदिल,इटावा-* परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट (प्रमुख समाजसेवी) ने समस्त सम्मानित मतदाताओं से विनम्र निवेदन किया है कि विधानसभा चुनाव 2022 में निर्धारित तिथि एवं समय पर आप अपने मतदान केन्द्र पर जाकर अपना संवैधानिक,मौलिक अधिकार, कर्तव्य एवं जिम्मेदारी समझकर मतदान करें और अन्य सभी मतदाताओं को प्रेरित कर जागरूक मतदाता का परिचय दें और गर्व से कहें मैं मतदाता हूँ।

*समाजसेवी डॉ.सम्राट ने कहा* कि जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र के भाग्य विधाता होते हैं इसलिये लोकतन्त्र की यही पुकार,मत खोना अपना अधिकार,राष्ट्रहित में सारे काम छोड़कर पहले मतदान करें।

*राष्ट्रहित में आपका एक मत बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिये पहले मतदान करें फिर जलपान करें

Related Articles

Back to top button