इटावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भाजपा भरथना सीट से विधान सभा चुनाव के प्रत्यासी।। डा० सिद्धार्थ शंकर दोहरे (पूर्व विधायक) को अपना दल ,एस के लोगो ने दिया समर्थन

डा० सिद्धार्थ शंकर दोहरे (पूर्व विधायक) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भाजपा भरथना सीट से विधान सभा चुनाव के प्रत्यासी, को NDA की सहयोगी पार्टी अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव- हरीशंकर पटेल के नेतृत्व मे अपना दल (एस) जिला इटावा के महिला अध्यक्ष- श्रीमती कबिता पटेल, महासचिव- शंशाक भारद्वाज, राजेश पोरवाल ,राजेश पटेल ,भरथना विधानसभा प्रभारी-बृजेश पोरवाल, सचिव- अरूण दुबे,जिलाध्यक्ष (व्यापार मंच)- अवधेश पटेल,sc/st मंच के जिलाध्यक्ष- रविंद्र सिंह जाटव,जिला महासचिव(sc/st) जसवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह भदोरिया ,राहुल श्रीवास्तव आदि ने अंग वस्त्र व पगड़ी पहना कर डा० सिद्वार्थ शंकर जी का हर्षोउल्हास के साथ स्वागत सम्मान करते हुए विजयी होने की शुभकामनाएं दी।
डा० सिद्वार्थ शंकर (पूर्व विधायक) वर्तमान भरथना प्रत्यासी भाजपा ने राष्ट्रीय सचिव हरी शंकर पटेल सहित अपना दल (एस) ,इटावा के सभी कार्यक्तओ को अपना दल (एस) का पट्टिका पहना कर सम्मानित करते हुए स्वागत किया।
योगी मोदी जिन्दाबाद , अनुप्रिया पटेल -अपना दल जिन्दाबाद के नारो से गुन्जयमान हुआ।
*सूचनार्थ*
*अंकित सक्सेना*
*जिला मीडिया प्रभारी*
*अपना दल(एस)*

Related Articles

Back to top button