Tuesday , September 10 2024
Breaking News

इटावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली के सम्बोधन को पुरबिया टोला में एलईडी लगाकर लोगों ने सुना*

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली के सम्बोधन को पुरबिया टोला में एलईडी लगाकर लोगों ने सुना*

*इटावा* भारतीय जनता पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले पुरबिया टोला में इटावा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैलियों के जरिये उत्तर प्रदेश में भाजपा का चुनावी माहौल बनाया।
*वर्चुअल रैली के प्रभारी हरी नारायन वाजपेयी ने बताया* कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरे दमखम से तैयारी में लगी है।फेसबुक,यू ट्यूब,ट्वीटर सहित पार्टी की ओर से विधानसभा क्षेत्रों में जगह-जगह एलईडी लगाकर हजारों लोगों को साथ ही बूथों पर भी टीवी लगाकर बूथ अध्यक्षों,शक्ति केंद्र प्रभारियों के साथ स्थानीय लोगों को पीएम की रैली से जोड़ा गया तथा प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने की व्यवस्था की गयी अन्य प्लेटफार्म पर करीब दस लाख लोगों ने मोदी का भाषण सुना। *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैलियों के जरिये* उत्तर प्रदेश में भाजपा का चुनावी माहौल बनाया।पहली वर्चुअल रैली की सफलता के बाद पार्टी ने  4, 6,7 और 10 फरवरी को प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैलियां प्रस्तावित है।
*इस अवसर पर* भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विक्रम स्वरूप अग्रवाल जिला मंत्री डॉ.ज्योति वर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विरला शाक्य भाजपा नेता राम शरण गुप्ता,अरविंद दीक्षित,वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक रंजन गुप्ता, एमपी सिंह तोमर,विधान सभा मीडिया प्रमुख ओम रतन कश्यप अशोक सिंह चौहान,नगर अध्यक्ष सुशांत दीक्षित,रंजीत वर्मा,पूर्व नगर अध्यक्ष राजकुमार वर्मा,सुधीर वर्मा, सभासद शरद बाजपाई,प्रमोद राठौर, अनंत बर्मा,प्रशांत दीक्षित,धीर सिंह राजपूत,अंशु दुबे,नगर उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा,अखिलेश कौशिक, नगर कोषाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा,नगर महामंत्री विवेक गुप्ता,सतेन्द्र राजपूत, नगर मंत्री अंकुल चौहान,मीडिया प्रभारी अमित कुमार व युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष तरुण रंजन गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !