इटावा संकल्प संगठित परिवार द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया गया*

*संकल्प संगठित परिवार द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया गया*

संकल्प संगठित परिवार के द्वारा बहन रुखसार जी जो की अपने दो बच्चों के साथ आजाद नगर इटावा में रहती है वह अपने परिवार के पालन पोषण हेतु सक्षम नहीं थी संकल्प संगठित परिवार के द्वारा बहन रूकसार जी को रोजगार उपलब्ध कराया गया साथ ही उनकी आर्थिक रूप से मदद की गई जिससे वह अपने परिवार का लालन पालन सुचारू रूप से कर सके।
इस सेवा में संकल्प संगठित परिवार की डायरेक्टर *प्रिया यादव जी* अश्वनी, अभय, करनदीप ,पीहू , रविकांत,प्रदीप,पार्थसारथी,सुमित ,सृष्टि, आकांक्षा गोविंद, जी एवं समस्त परिवार के सम्मानिय भाई बहनों का योगदान प्राप्त रहा.

Related Articles

Back to top button