Tuesday , September 17 2024
Breaking News

इटावा* समाजसेवी संस्था जायन्ट्स ग्रुप आफ इटावा ने पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को शहीद हुए 44 सैनिकों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी

*इटावा* समाजसेवी संस्था जायन्ट्स ग्रुप आफ इटावा ने पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को शहीद हुए 44 सैनिकों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। *इस अवसर पर जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य विशेष समिति एन.सी.एफ.आर.के.अग्रवाल ने कहा* कि हमारे देश में बहुत बड़ी संख्या में लोग वेलनटाइन डे तो मनाते हैं जो हमारी संस्कृति नहीं है,लेकिन भूल जाते हैं कि आज के दिन हमें उन शहीदों को याद करना चाहिए जो देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर देते हैं।उन्हीं के वदोलत हम चैन की नींद सोते हैं अतः आइए हम लोग उन शहीदों को याद करें और शपथ लें कि उनके परिवारों को जो भी हो सके यथासंभव सहयोग व सहायता प्रदान करेंगे। *इस अवसर पर* डॉ.विपिन चन्द्र गुप्ता, अशोक वर्मा,राम प्रकाश श्रीवास्तव, चन्द्र किशोर गुप्ता,प्रदीप अग्रवाल, विकास जैन,उमाकांत जैन,मनोज कुमार दुवे,अजय गुप्ता,पदम सिंह, अजय गुप्ता एडवोकेट,अभिषेक गोर श्रीमती अजय गुप्ता,श्रीमती सावित्री अग्रवाल व सुबोध जैन उपस्थित रहे।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !