इटावा एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने चकरनगर का किया निरीक्षण*

*एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने चकरनगर का किया निरीक्षण*

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*
चकरनगर(इटावा), 17 फरवरी।चुनाव 2022 के मद्देनजर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने क्षेत्र के भ्रमण दौरान चकरनगर थाने का भी जायजा लिया उन्होंने अपने जवानों को निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु दिशा निर्देशित किया और मतदाताओं से आग्रह किया कि किसी के भी जोर दबाव में आकर मतदान न करें निष्पक्ष और स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें कहीं भी कोई यदि अड़चन आती है तो तत्काल संबंधित अधिकारी को सूचना दी जाए ताकि उस समस्या का निस्तारण और विधि प्रतिकूल दबाव को खत्म किया जा सके। श्री सिंह ने थाना चकरनगर में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की जनता के साथ-साथ मीडिया कर्मियों से भी अनुरोध है कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाऐं।

श्री सिंह ने आपने मुस्तैद जवानों को स्पष्ट आदेशित किया कि अपनी ड्यूटी को सजगता के साथ निभाए, ड्यूटी में किसी प्रकार की कोई लापरवाही और भेदभाव ना हो।

Related Articles

Back to top button