इटावा *तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण*

*तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण*

 

चकरनगर/इटावा। आज 20 फरवरी 2022 को विधानसभा 201- भरथना, तहसील चकरनगर में विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पादित करवाने हेतु तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का स्वयं निरीक्षण किया।जहाँ चकरनगर क्षेत्र में इक्का-दुक्का स्थानों को छोड़कर बाकी सभी स्थानों पर मतदान केंद्रों पर सकुशल मतदान हुआ संपन्न। चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर किया वोट। समाचार लिखे जाने तक 54%वोट औसत रहा।आपको वताते चलें कि जहाँ लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला बहीं कुछ लोगों का वोट सूची मे न होने के चलते नाराजगी देखने को मिली कुछ लोगों ने प्रशासन से इसकी जाँच कर वोट काटने वालो के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है इसमें प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त दिखा।

Related Articles

Back to top button