Monday , November 4 2024
Breaking News

इटावा केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री एवं कोडरमा से लोकसभा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा यादव जी का प्रवास कार्यक्रम

*केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री एवं कोडरमा से लोकसभा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा यादव जी का प्रवास कार्यक्रम

*केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री एवं कोडरमा से लोकसभा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा यादव जी का प्रवास कार्यक्रम*

*भाजपा का कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण के लिए काम करता है, कर्मठता और निष्ठा ही भाजपा कार्यकर्ता की पहचान है, राजनीति हमारे लिए व्यापार नहीं, मिशन है : श्रीमती अन्नपूर्णा यादव, मा. लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री*

आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी हर विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स तक पहुंचने की प्लानिंग कर रही है ।

इसी के तहत आज जनपद में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सह-प्रभारी, झारखंड के कोडरमा लोकसभा सीट से सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा यादव जी अपने एक दिवसीय प्रवास पर उपस्थित रही ।

*अन्नपूर्णा यादव जी ने जनपद की तीनों विधानसभाओं में विधानसभा संचालन समिति की बैठकों* को संबोधित किया तथा चुनाव की दृष्टि से विभिन्न समाज के प्रमुख व्यक्तियों से *’प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम’* के अंतर्गत चर्चा की तथा अपने अपने क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रेरित किया ।

*जसवंतनगर विधानसभा से प्रत्याशी विवेक शाक्य ‘गुड्डू’ के NH2 स्थित केंद्रीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में ‘प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम’* सम्पन्न हुआ ।

बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती अन्नपूर्णा यादव जी ने कहा कि *प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 2 करोड़ 53 लाख किसानों को 37 हजार करोड़* की धनराशि दी गई। जबकि इसके पहले किसानों की कोई आर्थिक मदद नहीं की जाती रही है।

सपा मुखिया की हिन्दू संस्कृति, संत परंपरा और जीवनचर्या से घृणा जगजाहिर है। एक ओर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जो अपनी संस्कृति और भारत की पहचान को वैश्विक मंच पर ले जा रहे हैं।

सपा मुखिया केवल चुनाव के वक्त ही वे धार्मिक प्रयोजनों का स्वांग रचते हैं। अन्य दिनों में उनका टोपी लगाकर घूमना फिरना उत्तर प्रदेश की जनता ने देखा है। वे अपने अनर्गल प्रलाप से एक पंथ और समुदाय के लोगों को तो खुश कर सकते हैं लेकिन उन्हें संत परंपरा और सनातन संस्कृति को मानने वाले करोड़ों लोगों की आस्था को वे चोटिल करते हैं। उनका यह खिलवाड़ उनकी वोट बैंक वाली राजनीति को भारी पड़ेगा।

गरीब को मिली पक्की छत, उज्ज्वला योजना का सिलिंडर और उसके घर पर बल्ब की रोशनी अच्छी नहीं लग रही है। उन्हें गरीब को भरपेट राशन दिया जाना पसंद नहीं आ रहा है वे गरीब को खुश देखकर दुःखी हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उसके हिस्से पर ही तो डाका डालकर खुद उनके कुनबे में संपन्नता आई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने गरीब कल्याण को अपने एजेंडे में सबसे ऊपर रखकर काम किया है। हमने जो कहा है वो किया है।

अन्नपूर्णा जी ने जनपद के समस्त कार्यकर्ताओं से बीजेपी के तीनों प्रत्याशियों *सदर विधानसभा से श्रीमती सरिता भदौरिया, जसवंतनगर विधानसभा से विवेक शाक्य ‘गुड्डू’ व भर्थना विधानसभा से डॉ सिद्धार्थ शंकर दोहरे* को भारी बहुमत से जिताने की अपील की ।

कार्यक्रम का *कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी* ने किया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह जी
संगठनात्मक जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह, विधानसभा प्रभारी राघवेंद्र सिंह, प्रवासी विजय देपुरिया, ब्रह्मदेव यादव, विधानसभा संयोजक गोविंद शर्मा, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी, शिवकिशोर धनगर, जिला मंत्री राजकमल यादव, रजत चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, अजय यादव, मनोज राजपूत सहित चुनाव संचालन समिति सदस्य एवं विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावी मतदातागण उपस्थित रहें

*

*भाजपा का कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण के लिए काम करता है, कर्मठता और निष्ठा ही भाजपा कार्यकर्ता की पहचान है, राजनीति हमारे लिए व्यापार नहीं, मिशन है : श्रीमती अन्नपूर्णा यादव, मा. लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री*

आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी हर विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स तक पहुंचने की प्लानिंग कर रही है ।

इसी के तहत आज जनपद में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सह-प्रभारी, झारखंड के कोडरमा लोकसभा सीट से सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा यादव जी अपने एक दिवसीय प्रवास पर उपस्थित रही ।

*अन्नपूर्णा यादव जी ने जनपद की तीनों विधानसभाओं में विधानसभा संचालन समिति की बैठकों* को संबोधित किया तथा चुनाव की दृष्टि से विभिन्न समाज के प्रमुख व्यक्तियों से *’प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम’* के अंतर्गत चर्चा की तथा अपने अपने क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रेरित किया ।

*जसवंतनगर विधानसभा से प्रत्याशी विवेक शाक्य ‘गुड्डू’ के NH2 स्थित केंद्रीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में ‘प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम’* सम्पन्न हुआ ।

बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती अन्नपूर्णा यादव जी ने कहा कि *प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 2 करोड़ 53 लाख किसानों को 37 हजार करोड़* की धनराशि दी गई। जबकि इसके पहले किसानों की कोई आर्थिक मदद नहीं की जाती रही है।

सपा मुखिया की हिन्दू संस्कृति, संत परंपरा और जीवनचर्या से घृणा जगजाहिर है। एक ओर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जो अपनी संस्कृति और भारत की पहचान को वैश्विक मंच पर ले जा रहे हैं।

सपा मुखिया केवल चुनाव के वक्त ही वे धार्मिक प्रयोजनों का स्वांग रचते हैं। अन्य दिनों में उनका टोपी लगाकर घूमना फिरना उत्तर प्रदेश की जनता ने देखा है। वे अपने अनर्गल प्रलाप से एक पंथ और समुदाय के लोगों को तो खुश कर सकते हैं लेकिन उन्हें संत परंपरा और सनातन संस्कृति को मानने वाले करोड़ों लोगों की आस्था को वे चोटिल करते हैं। उनका यह खिलवाड़ उनकी वोट बैंक वाली राजनीति को भारी पड़ेगा।

गरीब को मिली पक्की छत, उज्ज्वला योजना का सिलिंडर और उसके घर पर बल्ब की रोशनी अच्छी नहीं लग रही है। उन्हें गरीब को भरपेट राशन दिया जाना पसंद नहीं आ रहा है वे गरीब को खुश देखकर दुःखी हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उसके हिस्से पर ही तो डाका डालकर खुद उनके कुनबे में संपन्नता आई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने गरीब कल्याण को अपने एजेंडे में सबसे ऊपर रखकर काम किया है। हमने जो कहा है वो किया है।

अन्नपूर्णा जी ने जनपद के समस्त कार्यकर्ताओं से बीजेपी के तीनों प्रत्याशियों *सदर विधानसभा से श्रीमती सरिता भदौरिया, जसवंतनगर विधानसभा से विवेक शाक्य ‘गुड्डू’ व भर्थना विधानसभा से डॉ सिद्धार्थ शंकर दोहरे* को भारी बहुमत से जिताने की अपील की ।

कार्यक्रम का *कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी* ने किया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह जी
संगठनात्मक जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह, विधानसभा प्रभारी राघवेंद्र सिंह, प्रवासी विजय देपुरिया, ब्रह्मदेव यादव, विधानसभा संयोजक गोविंद शर्मा, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी, शिवकिशोर धनगर, जिला मंत्री राजकमल यादव, रजत चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, अजय यादव, मनोज राजपूत सहित चुनाव संचालन समिति सदस्य एवं विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावी मतदातागण उपस्थित रहें

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *