Saturday , September 14 2024
Breaking News

इटावा ऊषा यादव सात प्रान्तों में विस्तारित जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा बनीं*

*ऊषा यादव सात प्रान्तों में विस्तारित जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा बनीं*

*इटावा-अन्तर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती साइना एन.सी.द्वारा श्रीमती ऊषा यादव को उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, दिल्ली,पंजाब,हरियाणा,जम्मू, कश्मीर सहित सात प्रांतों में विस्तारित जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन शाखा में 2022-2023 की अध्यक्षा के गरिमामय पद पर मनोनीत किया गया।*

*श्रीमती ऊषा यादव के इस पद पर मनोनयन पर विश्व उपाध्यक्ष एस.पी.चतुर्वेदी,सेंट्रल कमेटी सदस्य मुकेश अग्रवाल व बृजमोहन शर्मा,विशेष समिति सदस्य प्रोफेसर आर.के.अग्रवाल,डा.शिवराज सिंह यादव,श्रीमती सुधा चौधरी,अध्यक्ष कृष्ण औतार गुप्ता आदि ने हार्दिक बधाइयां देते हुए आशीर्वाद दिया।*

*श्रीमती ऊषा यादव ने कहा कि वे सात प्रांतों में सेवारत जायंट्स परिवार के सदस्यों के साथ उनके कार्यों में उत्कृष्ट योगदान करने का प्रयास करेंगी।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !