Thursday , April 25 2024
Breaking News

इटावा मतदान लोक तन्त्र का महापर्व है, इसमें प्रत्येक मतदाता की आहुति अनिवार्य है- विनयमणि त्रिपाठी

*मतदान लोक तन्त्र का महापर्व है, इसमें प्रत्येक मतदाता की आहुति अनिवार्य है- विनयमणि त्रिपाठी*

*इटावा* जिला अधिकारी इटावा के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र का मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता डोर टू डोर अभियान की शुरुआत उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर नगर क्षेत्र से अधिशाषी अधिकारी विनयमणि त्रिपाठी तथा खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय धर्मेंद्र प्रसाद द्वारा की गई तथा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
*इस अवसर पर* जनसभा को संबोधित करते हुए अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि मतदान लोक तंत्र का महापर्व है इसमें प्रत्येक मतदाता की आहुति अनिवार्य है।खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति आज संकल्प ले कि वह स्वयं तो मतदान करे ही, साथ ही अपने आसपास के लोगो को भी मतदान कराए ताकि जनपद में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके।
*इस अवसर पर* एस आर जी मीनाक्षी पाण्डेय, प्रधानाध्यापिका प्रतिभा तिवारी द्वारा इस डोर टू डोर अभियान को सफल बनाने  हेतु पूरी टीम को प्रोत्साहित किया गया। स्काउट मास्टर अच्युत त्रिपाठी,रेनू सिंह,सुनील कुमार अवस्थी,ऊषा राजपूत,मालिनी पुरवार,कामिनी, सुमन कुमारी,आदि लोगो द्वारा घर घर जाकर  रामनगर क्षेत्र में संपर्क किया गया। विद्यालय के बच्चो ने,सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया। *डोर टू डोर अभियान के दौरान मतदाताओं से संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर भी लिए गए* तथा जो मतदाता बाहर रह रहे है उनको बुलवाकर मतदान करवाने हेतु प्रेरित किया गया।बच्चो द्वारा एक आकर्षक व मतदान का संदेश देता हुआ सेल्फी प्वाइंट बनाया गया।जिसमें पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं द्वारा बड़े उत्साह से फोटो खिंचवाई गई तथा नए मतदाताओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान का आश्वासन भी दिया गया।यह अभियान आगे अनवरत चार दिन तक चलाया जाएगा।