Friday , July 26 2024
Breaking News

भारी बर्फ़बारी के बाद भी नहीं थमेगा Uttarakhand में मतदान का सिलसिला, एयर एंबुलेंस हुई तैयार

बर्फबारी के बीच भी प्रदेश में मतदान में कोई रुकावट नहीं आएगी।जिसमें एयर एंबुलेंस से लेकर जेसीबी तक का प्लान बनाया गया है। सर्दियों में पहाड़ के कई जिलों में फरवरी-मार्च में भी बर्फबारी होती है।

ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती मतदान कराने की है। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि बर्फबारी के बीच मतदान को समय से कराने के लिए विशेष योजना बनाई गई है।

वहां पोलिंग पार्टियों को जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस से भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक पोलिंग पार्टियां, मतदान से 24 घंटे पहले रवाना की जाती थीं, लेकिन उन्होंने चुनाव आयोग से 72 घंटे पहले उन्हें पोलिंग बूथों तक पहुंचाने की अनुमति ली है।
 वहां के लिए चुनाव आयोग ने धरातल पर भी मजबूत प्लान बनाया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को सुगमता से पहुंचाने के लिए जेसीबी, कटर, पीडब्ल्यूडी की टीम, एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी।
Karmakshetra TV अब Google News पर भी !