Monday , September 16 2024
Breaking News

चंदौसी क्षेत्र के गांव रामनगर ,कैथल,ऐतोल, उगिया करेली,नबाव पुरा आदि किसानों ने शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी को सोपा ज्ञापन


लो वोल्टेज तथा बिजली कटौती से किसान परेशान

किसानों के ट्यूबवेल ना चलने के कारण फसल सूखने के कगार पर

शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने मामले के लिया संज्ञान विद्युत विभाग के एसडीओ को तुरंत बुलाया

जल्द ही बिजली व्यवस्था तप एवं लो वोल्टेज तथा बिजली कटौती से किसानों को मिलेगी निजात


रिपोर्ट : महेंद्र सिंह मौर्य

संभल : जनपद संभल के तहसील चंदौसी क्षेत्र में किसान अपनी बदहाली पर रोता हुआ नजर आ रहा है जहां एक तरफ विद्युत विभाग की और से लो वोल्टेज तथा बिजली कटौती से किसान परेशान है तो वही दूसरी तरफ किसानो के ट्यूबवेल पानी न देने के कारण फासले सूखने के कगार पर हैं।

जिस पर चंदौसी क्षेत्र के, रामनगर कैथल, ऐतोल , करेली उगइया आदि गांवों के किसानों ने एकत्रित होकर शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी को एक ज्ञापन सोपा है और व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।

हालांकि शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर एसडीओ को बुलाया जहां विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने हेतु किसानों को आश्वासन दिया है

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !