बसंत पंचमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, हनुमान मंदिरों में रही विशेष चहल-पहल

रिपोर्ट: तारकेश्वर प्रसाद,
आरा शहर में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही शहर में विशेष चहल-पहल देखने को मिली। पीले वस्त्रों में सजे श्रद्धालु, मंदिरों में गूंजते जयकारे और भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। बसंत पंचमी के अवसर पर शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूजा-अर्चना का सिलसिला दिन भर चलता रहा।
शहर के सभी प्रमुख हनुमान मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। फूल-मालाओं, रंग-बिरंगी लाइटों और धार्मिक झंडों से मंदिरों की शोभा देखते ही बन रही थी। इस अवसर पर विभिन्न हनुमान मंदिरों से महावीरी झंडा जुलूस एवं झांकी निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रमना मैदान स्थित महावीर मंदिर पहुंची। जुलूस में श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों और जय श्रीराम, जय बजरंगबली के उद्घोष के साथ शामिल हुए।
रमना मैदान स्थित महावीर मंदिर परिसर में विधिवत महावीरी ध्वजारोहण किया गया तथा सामूहिक आरती का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु व्यक्तिगत रूप से भी महावीर मंदिर पहुंचे और ध्वजारोहण कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तों से भरा नजर आया।
बसंत पंचमी के मौके पर श्रीहनुमान मंदिर जीर्णोद्धार समिति, महादेवा की ओर से भव्य महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। जुलूस में श्री मनोकामना रथ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिस पर सुशोभित होकर भगवान हनुमान विराजमान थे। रथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिला। मां आरण्य देवी के पुजारी द्वारा भगवान हनुमान की विधिवत आरती की गई। इसके पश्चात समिति के स्वयंसेवकों को पुजारी द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
बसंत पंचमी के अवसर पर रमना मंदिर स्थित महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति द्वारा पंक्तिबद्ध दर्शन की व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से पूजा कर सकें। पुजारी सुमन बाबा की देखरेख में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा महावीरी झंडे का रोपण किया गया।
वहीं महावीर मंदिर के सामने मेले का भी आयोजन किया गया, जहां पूजा-सामग्री, खिलौने, खाने-पीने की दुकानों और धार्मिक वस्तुओं की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। बच्चों और परिवारों में मेले को लेकर खास उत्साह देखा गया।
कुल मिलाकर, बसंत पंचमी के अवसर पर आरा शहर पूरी तरह भक्ति, आस्था और उल्लास के रंग में रंगा नजर आया। हनुमान मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ और धार्मिक आयोजनों ने पर्व को और भी भव्य बना दिया।





