इटावा *भर्थना के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज पोरबाल ने भा ज पा छोड़ सपा का दामन थाम

इटावा
*भर्थना के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज पोरबाल ने सपा के रोड शो विजय रथ यात्रा के दौरान समापन स्थल पर आयोजित जनसभा में विजय नगर चौराहा इटावा पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के समक्ष भाजपा छोड़ कर सपा की सदस्यता ग्रहण की।