गाजीपुर : जिले में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने और यातायात को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से इस वर्ष भी नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
आज यातायात माह के उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद लोगों को यातायात नियमों के पालन का महत्व समझाया और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यातायात नियमों के पर्चे भी वितरित किए।
इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल हुए।