Thursday , November 21 2024
Breaking News

गाजीपुर: एलजी मनोज सिन्हा ने आर्टिकल 370 और रेलवे विकास पर दिए बड़े बयान


गाजीपुर :  जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने गाजीपुर दौरे के दौरान कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 हटाने के संबंध में अब कोई राजनैतिक बयानबाजी की आवश्यकता नहीं है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि “जो कानून देश की संसद ने बनाया और जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने वैधानिक मुहर लगाई है, वह कभी बदला नहीं जा सकता।”

एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव हुए हैं, जिसने पूरे विश्व को सकारात्मक संदेश दिया है। 36 वर्षों में सबसे अधिक मतदान हुआ है। मैं उम्मीद करता हूं कि चुनी हुई सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।”

पूर्वांचल में रेलवे का विकास

मनोज सिन्हा ने अपने बयान में मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए रेलवे के विकास का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “पूर्वांचल में रेलवे विकास की कई परियोजनाएं पूरी की गई हैं। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़े हैं और आम जनता को बेहतर सुविधाएं मिली हैं।”


मनोज सिन्हा गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बनाए गए ऑफिसर्स रेस्ट हाउस और कम्युनिटी हॉल के लोकार्पण के लिए पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे के विकास में हो रहे बदलावों पर संतोष जताया।

साहित्यिक कार्यक्रम में भागीदारी

मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के जिला पंचायत सभागार में आयोजित साहित्यकार विवेकी राय शताब्दी समारोह में भी भाग लिया। उन्होंने विवेकी राय के साहित्यिक योगदान की सराहना की और कहा कि उनके विचार आज भी समाज को प्रेरित करते हैं।

प्रमुख बातें

आर्टिकल 370 पर मनोज सिन्हा का बयान: “यह एक अटल लकीर है।”

जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव और सबसे अधिक मतदान का जिक्र।

पूर्वांचल में रेलवे विकास पर जोर, ऑफिसर्स रेस्ट हाउस और कम्युनिटी हॉल का लोकार्पण।

साहित्यकार विवेकी राय के सम्मान में आयोजित शताब्दी समारोह में शिरकत।


कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद एलजी मनोज सिन्हा वाराणसी के लिए रवाना हो गए।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *