Tuesday , January 14 2025
Breaking News

गाजीपुर: जरूरतमंदों में बांटे गए पांच सौ से अधिक कंबल, खुश हुए लोग

गाजीपुर: जरूरतमंदों में बांटे गए पांच सौ से अधिक कंबल, खुश हुए लोग

Report By:आसिफ अंसारी

गाजीपुर : मरदह के नरवर गांव में ठंड से बचाव के लिए केयर विलेज फाउंडेशन के बैनर तले एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रभु श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें 500 से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम का आयोजन उभरते युवा उद्योगपति सुशील चौबे उर्फ चाइना बाबा द्वारा किया गया। इसमें वृद्धजनों सहित महिलाओं और पुरुषों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कहा, “गरीबों की मदद करना सबसे पुनीत कार्य है। ऐसे कार्यों में हम सभी को आगे आना चाहिए।”

खिचड़ी सहभोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कंबल वितरण के साथ खिचड़ी सहभोज का आयोजन भी किया गया। मंच पर कलाकारों ने राधे-कृष्ण के वेश में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।

केयर विलेज फाउंडेशन के फाउंडर विशाल सिंह ने कहा, “युवा उद्योगपति सुशील चौबे द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। हमारा संकल्प अंत्योदय है, और समाज में समरसता बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।”

कार्यक्रम के आयोजक सुशील चौबे ने कहा, “समाज में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें मदद की जरूरत है। हमें ऐसे लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आना चाहिए। इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है।”

इस कार्यक्रम ने समाजसेवा के प्रति प्रेरणा जगाने का काम किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने आयोजकों की सराहना की और इस पहल को मानवता की सच्ची सेवा बताया।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *