गाजीपुर पुलिस ने धूमधाम से मनाई होली, रंगों में सराबोर हुए अफसर और जवान

Report By : आसिफ अंसारी

गाजीपुर : होली के पावन अवसर पर गाजीपुर पुलिस विभाग की ओर से भव्य होली उत्सव का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी और जवानों ने मिलकर रंगों की होली खेली और जमकर उत्साह मनाया।

कार्यक्रम में एसपी ईरज राजा समेत जिले के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। रंग, गुलाल और गीत-संगीत के साथ पुलिसकर्मियों ने इस मौके को यादगार बना दिया। एक-दूसरे को रंग लगाकर सभी ने होली की बधाई दी और आनंदपूर्वक नृत्य किया।

पुलिस लाइन में आयोजित इस होली महोत्सव में उल्लास का माहौल देखने को मिला। पुलिस कर्मियों ने डीजे की धुन पर नाच-गाना किया और उत्सव का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान आपसी भाईचारे और सौहार्द का भी संदेश दिया गया।

होली के इस कार्यक्रम को लेकर पूरे पुलिस विभाग में भारी उत्साह देखने को मिला। पुलिस कर्मियों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से न सिर्फ तनाव कम होता है, बल्कि आपसी संबंध भी मजबूत होते हैं।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button