Saturday , January 18 2025
Breaking News

ग्राम प्रधान रामअशीष सिंह ने गरीबों में बांटे 500 कंबल,बहलोलपुर की अनोखी पहल।

ग्राम प्रधान रामअशीष सिंह ने गरीबों में बांटे 500 कंबल,बहलोलपुर की अनोखी पहल।

Report By:आसिफ अंसारी

गाज़ीपुर: गाजीपुर के ब्लॉक विरनो क्षेत्र के ग्राम सभा बहलोलपुर में एक अनोखी पहल देखने को मिली, जहां ग्राम प्रधान रामअशीष सिंह ने 500 गरीब और असहाय लोगों को कंबल बांटकर ठंड से राहत देने का प्रयास किया।

ग्राम प्रधान रामअशीष सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना उनका कर्तव्य है। ठंड के इस मौसम में यह कंबल वितरण कार्यक्रम समाज की भलाई के लिए उठाया गया एक कदम है।
हमारा उद्देश्य है कि ठंड से किसी भी गरीब को तकलीफ न हो। यह पहल हमारे गांव के सभी लोगों के सहयोग से संभव हुई है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गाजीपुर के समाज कल्याण अधिकारी श्री राम नगीना यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री गिरजा शंकर सरोज, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार सोनी, पीoजीo कालेज गाज़ीपुर इतिहास प्रोफेसर श्री गोपाल सिंह यादव इन लोगो ने हिस्सा लिया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कदम अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा हैं। यह कार्यक्रम वास्तव में सराहनीय है। समाज में ऐसी पहलें अन्य गांवों को भी प्रेरित करती हैं।

कंबल पाकर असहाय और विकलांग लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। कार्यक्रम में 500 लोगों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लोगो ने कहा बहुत ठंड के मौसम में यह कंबल पाकर बहुत राहत मिली। लोगो ने प्रधान जी का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

ग्राम सभा बहलोलपुर में रामअशीष सिंह की यह पहल समाज में एक सकारात्मक संदेश देती है। जरूरतमंदों की मदद के लिए उठाया गया यह कदम न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज में सहयोग और सौहार्द की भावना को भी बढ़ावा देता है।
इस मौके पे जयकरन यादव, रामजनम राजभर, राम श्रवण राजभर, पंकज पाण्डेय, अभिषेक सिंह, जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र विश्वकर्मा (क्षेत्र पंचायत सदस्य), वीर बहादुर यादव (पंचायत सहायक), राम अवध यादव, राजनाथ यादव, रविन्द्र यादव, प्रियांशु मौर्य, एवं गांव के आदि लोग मौजूद रहे।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *