रिपोर्ट : आसिफ अंसारी
गाजीपुर : ग्रामीण अंचल में स्थित गाजीपुर के सनेहुआ सलामतपुर क्षेत्र का गोपीनाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अब गरीबों और वंचितों के लिए वरदान साबित हो रहा है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत योजना) के तहत इस हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों को गंभीर बीमारियों के लिए मुफ्त इलाज और ऑपरेशन की सुविधा दी जा रही है।
गोपीनाथ हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर कृष्णा प्रसाद ने जानकारी दी कि पिछले दो महीनों में 40 से अधिक मरीजों का निःशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया है। इनमें ट्यूमर, हार्निया, पथरी, हाइड्रोसील, अपेंडिक्स, बवासीर, प्रोस्टेट और अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज शामिल है। डॉक्टर प्रसाद ने यह भी बताया कि अस्पताल में बच्चेदानी का ऑपरेशन दूरबीन विधि से किया जाता है, जिससे मरीजों को तेज़ी से ठीक होने में मदद मिलती है।
प्रबंध निदेशक शिवम त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में चौबीसों घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध है, और मरीजों को हर समय एंबुलेंस, मेडिकल, पैथोलॉजी, ईसीजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, आईसीयू और एनआईसीयू जैसी सुविधाएं मिलती हैं। शिवम त्रिपाठी ने क्षेत्र के सभी आयुष्मान कार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए गोपीनाथ हॉस्पिटल जरूर आएं और निःशुल्क इलाज एवं ऑपरेशन की सुविधाओं का लाभ लें।
यह हॉस्पिटल अब तक सैकड़ों लोगों का इलाज कर चुका है, जिसमें सभी वर्गों के मरीज शामिल हैं। अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों ने भी यहां के सेवाओं की सराहना करते हुए इलाज को अत्यंत संतोषजनक बताया है।