राजकीय हाई स्कूल मित्तई में समर कैंप के तीसरे दिन का भव्य आयोजन, बच्चों की प्रतिभाओं ने बिखेरे रंग


Report By: श्रवण कुमार यादव, बाराबंकी

बाराबंकी के देवा ब्लॉक स्थित राजकीय हाई स्कूल मित्तई में चल रहे समर कैंप के तीसरे दिन का आयोजन विशेष उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन शुक्रवार सुबह 7:30 बजे दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ। दीप प्रज्वलन प्रधानाध्यापिका श्रीमती दीपमाला वर्मा, शिक्षिका श्रीमती सलोनी अरोरा तथा श्रीमती आरती वर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष किया गया।
समर कैंप के तीसरे दिन के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देवा श्री महेंद्र प्रताप यादव एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटर RKSK (देवा) श्रीमती अंकिता त्रिपाठी रहीं। दोनों अतिथियों ने रिबन काटकर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका दीपमाला वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

योग, व्यायाम और रचनात्मक गतिविधियों का मिला संगम
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में छात्रों को योग, व्यायाम और ध्यान की शिक्षा दी गई। उन्हें विभिन्न योगासन जैसे ताड़ासन, वज्रासन, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि का अभ्यास कराया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के उपाय सिखाए गए।

रंगोली और मिट्टी कला से सजी प्रतिभाएं
कार्यक्रम की सबसे खास बात रंगोली और मिट्टी कला प्रतियोगिता रही, जिसमें बच्चों ने अपनी अद्भुत रचनात्मकता का परिचय दिया। रंगोली प्रतियोगिता में कुल आठ समूहों ने भाग लिया, जिसमें ‘बी’ समूह की छात्राओं ने प्रथम स्थान एवं ‘ए’ समूह की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मिट्टी कला प्रतियोगिता में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 10 के छात्र सनी सिंह ने प्रथम स्थान एवं कक्षा 10 की ही छात्रा नैना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मिट्टी कला के प्रति छात्रों की रुचि को और प्रोत्साहित करने के लिए पास के स्थानीय कुम्हार को आमंत्रित किया गया। उन्होंने अपने चाक के माध्यम से बच्चों को मिट्टी से कलाकृतियां बनाना सिखाया। इस सत्र में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सीखने की ललक दिखाई।

सम्मान और प्रेरणा से भरा मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि महेंद्र यादव ने बच्चों की कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि “समर कैंप छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में शासन की एक शानदार पहल है।” उन्होंने बच्चों को अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में रंगोली एवं मिट्टी कला प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन सत्र में सभी विद्यार्थियों को जलपान वितरित किया गया।

समर कैंप बना प्रतिभाओं का मंच
यह समर कैंप बच्चों के लिए न केवल सीखने और सृजन करने का अवसर बन रहा है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ा रहा है। विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं सहयोगी अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है, जो निश्चित ही छात्रों के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Related Articles

Back to top button