जीआरपी गाजीपुर सिटी ने चोरी के तीन मोबाइल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Report By : आसिफ अंसारी
गाजीपुर : रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जीआरपी गाजीपुर सिटी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया श्री सविरत्न गौतम के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष गाजीपुर सिटी और उनकी टीम ने 18 मार्च 2025 को रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी के प्लेटफार्म नंबर 04 से आरोपी जावेद (22 वर्ष), निवासी राईनी कॉलोनी, रौजा, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर को चोरी के तीन मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया।
बरामद मोबाइल फोन:
1. रियल मी 9 प्रो 5G – कीमत ₹10,000/- (थाना जीआरपी गाजीपुर सिटी, मु.अ.सं. 01/25)
2. वन प्लस Nord CE 3 Lite 5G – कीमत ₹15,000/- (थाना जीआरपी गाजीपुर सिटी, मु.अ.सं. 02/25)
3. रियल मी 11 प्रो प्लस – कीमत ₹10,000/- (चौकी जीआरपी वाराणसी सिटी, थाना जीआरपी मऊ, मु.अ.सं. 70/24)
आरोपी का कबूलनामा
पूछताछ में आरोपी जावेद ने स्वीकार किया कि वह रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों के सोते समय मोबाइल चोरी करता था और उन्हें राहगीरों को बेचकर अपना खर्चा चलाता था।
आरोपी का आपराधिक इतिहास:
1. मु.अ.सं. 10/23 – धारा 380, 411, 414 आईपीसी, थाना जीआरपी गाजीपुर सिटी
2. मु.अ.सं. 11/22 – धारा 379/411 भादवि, चौकी जीआरपी वाराणसी सिटी, थाना जीआरपी मऊ
3. अन्य चोरी के कई मामले दर्ज
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष: राज कुमार
हेड कांस्टेबल: महेंद्र कुमार यादव, संजय कुमार यादव
कांस्टेबल: मो. आरिध अंसारी
जीआरपी गाजीपुर सिटी की इस कार्रवाई से रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।