Thursday , March 23 2023
Breaking News

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने फैंस को दी एक बड़ी खुशखबरी, शादी के 11 साल बाद बनने वाले हैं पेरेंट्स

 एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने फैंस को हाल ही में एक खुशखबरी दी है। कपल के घर पहले बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है यानि देबिना बनर्जी जल्द ही में मां वाली है और गुरमीत पिता बन जाएंगे।

ये गुड न्यूज गुरमीत और देबिना दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर दी है, जिसमें एक्ट्रेस ब्लैक शॉर्ट्स में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट नजर आ रही हैं और गुरमीत भी अपनी वाइफ के साथ ट्विनिंग किए मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं।तस्वीर शेयर कर कपल ने कैप्शन में लिखा, ‘तीन बनने की तरफ। चौधरी जूनियर आने वाला है। आपके आशीर्वाद की जरूरत है।’

गुरमीत और देबीना की ये इस पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही उन्हें फैंस की बधाइयों का तांता लग गया है। फैंस ही नहीं इंडस्ट्री से उनके करीबी दोस्त भी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।