ऑपरेशन गंगा के तहत हंगरी से भारतीयों के आखिरी बैच को लेकर आज देश वापस लौटे हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सोमवार को हंगरी से भारत लौट आए. ऑपरेशन गंगा के तहत हंगरी के बुडापेस्ट से उन्होंने 6711 भारतीयों को रेस्क्यू किया. इन रेस्क्यू किए गए भारतीयों के आखिरी बैच के साथ सोमवार को वह इंडिया लौटे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘बुडापेस्ट से हमारे 6711 छात्रों के अंतिम बैच के साथ दिल्ली पहुंचकर काफी खुश हूं. ये युवा जब अपने घर पहुंचेंगे और जल्द ही अपने माता-पिता और परिवारों के साथ होंगे तो उनके घर में खुशी, उत्साह और राहत का माहौल होगा.

वहां हालात खराब होते देख फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन गंगा’ की शुरुआत की थी. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 केंद्रीय मंत्रियों ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप सिंह पुरी, किरेन रिजिजू और वीके सिंह को हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड भेजा था. ये देश यूक्रेन से लगे हुए हैं.

यूक्रेन से फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए इंडियन एयर फोर्स की भी मदद ली गई थी. भारतीय वायु सेना के हिंडन एयरबेस से स्पेशल विमानों को भेजकर भी इंडियंस को रेस्क्यू किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button