गाज़ीपुर प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न

Report By : आसिफ अंसारी

गाज़ीपुर : गाज़ीपुर प्रेस क्लब द्वारा कैंप कार्यालय टैगोर टाउन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब के सदस्यों और पदाधिकारियों सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर पत्रकारों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

समारोह में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया। वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचार साझा किए और होली के पारंपरिक एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं, युवा पत्रकारों ने जोश के साथ गीत-संगीत व रंगों के साथ जमकर होली का आनंद लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा ने की। इस मौके पर क्लब के संरक्षक मनीष मिश्रा, महासचिव कृपा कृष्ण केके, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, सचिव विनीत दुबे, मुकेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष संजय कुशवाहा, अनिल कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा, गिरीशचंद्र पांडेय, वरुण मिश्रा, नंदलाल गिरी, धर्मेंद्र सिंह, अजय राय बबलू, संजीव, सोनू तिवारी, आसिफ अंसारी, इकरार खां, रिजवान अंसारी, अजय कुमार, प्रदीप दुबे, पवन मिश्रा, ओमप्रकाश, पारस नाथ, शिवप्रताप तिवारी, विक्की, अखिलेश यादव, अरुण यादव, रजत, लक्ष्मीकांत, विनोद खरवार, रमेश सोनी, शाहिद खां, आरएन राय, उपेंद्र, लोकनाथ तिवारी समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने पत्रकारों के बीच आपसी सौहार्द को और मजबूत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और सुख-शांति व समृद्धि की कामना के साथ होली पर्व को हर्षोल्लास से मनाया।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button