Thursday , March 30 2023
Breaking News

औरैया,बसंत पंचमी पर विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

**औरैया,बसंत पंचमी पर विशाल भंडारे का किया गया आयोजन*

*कंचौसी,औरैया।* शनिवार को बसन्त पंचमी के अवसर पर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मनकामेश्वर मंदिर में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कन्या भोज के बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।कस्बावासियों ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर हर वर्ष भगवान शिव के भक्तों द्वारा मनकामेश्वर मंदिर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस बार भी कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मंदिर में माथा टेका और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ प्रेमचंद गुप्ता, डॉ सुभाष गुप्ता, चन्द्रकान्त शुक्ला, लल्लू सिंह, देवेश पालीवाल,अजय चौहान आदि भक्त मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद