Saturday , September 23 2023
Breaking News

तूफान बत्सिराई ने मेडागास्कर में जमकर बरपाया कहर, चक्रवात के कारण 48,000 लोग हुए विस्थापित

मेडागास्कर में भीषण तूफान बत्सिराई  ने कहर बरपाया है.करीब दो हफ्तों में ही दूसरा बड़ा तूफान बत्सिराई पूर्वी तट पर करीब 235 किलोमीटर की तेज रफ्तार से तटीय क्षेत्र से टकराया.

तूफान Batsirai की वजह से कई घर तबाह हो गए हैं. कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है. इसके साथ ही इस चक्रवात  करीब 48,000 लोग विस्थापित हुए हैं. तेज हवाओं की वजह से कई पेड़ उखड़कर गिर गए. कई इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है.

मेडागास्कर के मनंजरी में चक्रवात के टकराने से पहले देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चली. मेडागास्कर के मौसम विज्ञान कार्यालय ने रविवार को कहा कि बारिश देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ का कारण बनेगी.

फ्रांस वेदर सर्विस ने पहले भविष्यवाणी की थी कि मॉरीशस से गुजरने और मूसलाधार बारिश के साथ ला रीयूनियन के फ्रांसीसी द्वीप को प्रभावित करने के बाद बात्सिराई मेडागास्कर के लिए बहुत ही गंभीर खतरा पैदा करेगा.