Wednesday , October 9 2024
Breaking News

UK में आयोजित होने वाले वायु अभ्यास ‘CobraWarrior’ में हिस्सा लेगी IAF, 50 से अधिक एयरक्राफ्ट होंगे शामिल

यूनाइटेड किंगडम  के वेडिंग्टन  रॉयल एयरफोर्स बेस में 6 से 27 मार्च तक होने वाले कई देशों के वायु अभ्यास कोबरा वॉरियर्स में भारतीय वायु सेना भी शामिल होगी. इसे लेकर बुधवार को जानकारी सामने आई है. भारतीय वायु सेना यूनाइटेड किंगडम जाने के लिए तैयार है.

इस वायु अभ्यास में कई देशों की वायु सेना भाग ले रही हैजिसे स्वीकार किया गया. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के 5 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस लड़ाकू विमान शामिल होंगे. वहीं, एक सी-17 एयरक्राफ्ट ट्रांसपोर्टे सपोर्ट मुहैया कराएगा.

इस कार्यक्रम में अलग-अलग तरह और अलग-अलग देशों के 50 से अधिक एयरक्राफ्ट शामिल होंगे. कार्य़क्रम के लिए जर्मनी, इटली और इजराइल की वायु सेना वेडिंगटन पहुंच चुकी है.

इसके बाद सभी मिलकर युद्धाभ्यास शुरू कर देंगे. यह कार्य़क्रम इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इसमें इजराइल, इटली औऱ जर्मनी जैसे मजबूत देश शामिल हो रहे हैं.

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *