Friday , July 26 2024
Breaking News

औरैया,बंजारा समाज को राजनीति में भागीदारी नहीं तो कोई वोट नहीं

औरैया,बंजारा समाज को राजनीति में भागीदारी नहीं तो कोई वोट नहीं

अजीतमल /औरैया उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर बंजारा समाज आक्रोस मैं आकर संपूर्ण बंजारा समाज चुनाव बहिष्कार करने के लिए पूर्ण रूप तैयार है जब तक राजनीति में भागे दारी नही तब तक कोई वोट नहीं बंजारा समाज के लोगो ने गांव के बहार व घरो में काले झंडे लगाकर चुनाव का बहिस्कार करने का निर्णय लिया है जब तक मेरी कोई सुनवाई नहीं होगी तब तक वोट नहीं डालने जाएंगे चाहे कितना समय लग जाए हमेशा हम चुनाव का बहिष्कार करते रहेंगे
औरैया,जनपद के अजीतमल तैसील के ग्राम पंचायत बीसलपुर के मझरा डेरा दयानगर पड़ता जो औरैया जनपद के दिबियापुर 203विधानसभा क्षेत्र में बल्लापुर के पास दयानगर पड़ता है दयानगर में ज्यातर लोग गरीब और अशिक्षित लोग रहते हैं जो अपना जीवन यापन मेहनत मजदूरी करके भरण पोषण करता आ रहा है बंजारा समाज के लोगों ने प्रोत्साहित करते हुए कहां की स्वतंत्र भारत से अब तक गांव का कोई विकास नहीं हुआ है जिसके कारण वे नाराज हैं चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे इसके अलावा उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई महंगाई व बेरोजगारी के चलते हर कोई परेशान है वहीं आरक्षण की व्यवस्था न होने के चलते उन्हें आरक्षण का भी कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है जो भी दल बंजारा समाज को चिंतन करते हुए उनकी समस्या का निजात दिलाएगा वही लोग उसी दल को सपोर्ट करेंगे बंजारा समाज के प्रदीप नायक व सुरजीत सिंह नायक के नेतृत्व में राजनीतिक भागे दारी को लेकर गांव के हर घर मे काले झंडे लगाकर चुनाव का बहिष्कार किया गया। इस मौके पर प्रदीप नायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 80 लाख बंजारा समाज का वोट है। इसके बाबजूद भी हमारे समाज के किसी भी नेता को राजनीति में किसी भी पार्टी ने टिकिट नही दिया है। जिससे बंजारा समाज नाराज हैं। हम लोगो ने इसी लिए यह निर्णय लिया है। हमारा बंजारा समाज चुनाव का पूरे जोर से इसका विरोध करता है। इस मौके पर जितेंद्र कुमार नायक मुकेश नायक अशोक कुमार नायक नायक नाहर सिंह नायक कौम सिंह नायक देवेंद्र सिंह नायक होती लाल नायक बादल नायक जगदीश व्यपारी नायक महेश चंद्र नायक कल्यान सिंह नायक निरंजन सिंह नायक नेकपाल सिंह नायक राजेश सिंह नायक अजय नायक राजकुमार नायक अनिल नायक समस्त ग्रामवासी लोग मौजूद रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !