सरकारी रास्तों को कब्ज़ा मुक्त नहीं किया गया तो करेंगे विरोध प्रदर्शन : शंखधार

रामपुर: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने प्रेस वार्ता कर कहा है। कि नगर पालिका परिषद मिलक के ख़सरा संख्या 776 एवं 781 जो कि सरकारी अभिलेखों में सार्वजनिक रास्ता दर्ज़ हैं ।इन दोनों ही रास्तों पर दो भाजपा की बड़ी नेताओं का अवैध रूप से कब्ज़ा है। इनके द्वारा खुलेआम पक्का निर्माण करके दोनों रास्तों को बाधित किया गया है। एक रास्ता ख़सरा संख्या 776 इसकी कुल चौड़ाई दस फीट है। जो कि पशुचिकित्सालय के निकल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाता है।तो वहीं दूसरा रास्ता ख़सरा संख्या 781 इसकी कुल चौड़ाई तीस फीट है ।जो कि नगर पालिका परिषद मिलक के कार्यालय के ठीक सामने से होकर नेशनल हाईवे तक जाता है। उक्त दोनों ही रास्तों को कब्ज़ा मुक्त कराने हेतु हम पिछले कई माह से प्रयासरत हैं इसके सम्बन्ध में नगर पालिका परिषद मिलक द्वारा सरकारी रास्तों को ख़ाली कराने हेतु कई बार नोटिस भी ज़ारी किए गए हैं। लेकिन सत्ता के दबाव के चलते इन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने चेतावनी देते हुए कहा है ।कि अगर सात दिनों के अंदर 14 फ़रवरी की शाम तक अगर दोनों ही सार्वजनिक रास्तों को कब्ज़ा मुक्त नहीं कराया गया। तो 15 फ़रवरी को देवभूमि हरिद्वार से मां गंगा का पवित्र गंगाजल लाकर 16 फ़रवरी को श्री बामेश्वर महादेव मंदिर रठौंडा में जलाभिषेक कर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मिलक की बुद्धि शुद्धि की कामना करके अपना संवैधानिक विरोध जताएंगे। इसकी सभी ज़िम्मेदारी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मिलक की होगी।

Related Articles

Back to top button