Saturday , September 23 2023
Breaking News

यदि यूपी की सत्ता में बनी गठबंधन की सरकार तो जयंत चौधरी क्या संभालेंगे डिप्टी सीएम का पद ?

यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन काफी सुर्खियां बटोर रहा है. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने सोमवार को मथुरा में चुनाव प्रचार किया, जिसके बाद वो मीडिया से भी रुबरू हुए.

बीजेपी इस समय पश्चिमी यूपी पर पूरा फोकस कर रही हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो अपनी कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोगों ने हमारी 5 साल की मेहनत देखी है. हम लोगों ने संघर्ष किया है, लाठियां खाई हैं, जनता के बीच गए हैं. बीजेपी के हमलों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो जितनी गाली हमें देंगे हम उतने ही शक्तिशाली होंगे.

जयंत चौधरी से जब ये सवाल किया गया कि गठबंधन की सरकार बनी तो क्या आप डिप्टी सीएम बनेंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी कोई पेशकश नहीं है और न ही उन्होंने कोई डिमांड की है.

उत्तर प्रदेश का हर किसान और नौजवान डिप्टी सीएम नहीं सीएम होगा. इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि 10 मार्च को सबकी गर्मी उतर जाएगी.