Friday , November 22 2024
Breaking News

यदि आप भी एसबीआई के एटीएम से ट्रांजैक्शन करते हैं तो जरुर जान ले ये बड़ा नियम

 भारत के बड़े बैंकों में शुमार एसबीआई आए दिन अपने खाताधारकों के लिए नई-नई सुविधाओं के साथ नियम बनाता रहता है। एसबीआई ग्राहकों का पैसा सुरक्षित करने के लिए काफी सतर्क है, जिससे कोई भी साइबर ठग चूना लगाने में कामयाब नहीं हो सके।

एसबीआई ने एटीएम से ट्रांजैक्शन को लेकर एक बड़ा नियम बना दिया है, जिसका पालन सबको करना होगा।अब अगर आप एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा कैश निकालते हैं तो फिर कुछ शर्ते माननी जरूरी होंगी।

ऐसे में अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो इसे अच्छे से जान लें, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है। इस बात की जानकारी एसबीआई बैंक के एक ट्वीट के जरिए दी गई है। बता दें, एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा की निकासी के लिए एक ओटीपी की मदद लेनी होगी।

जानिए सबकुछ

– SBI ATM से पैसे निकालने के लिए आपको OTP की आवश्यकता होगी।

– इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

– यह ओटीपी चार अंकों का होगा जो ग्राहक को एक ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा।

बैंक को लगातार धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं। SBI के पास भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 एटीएम का सबसे बड़ा नेटवर्क है।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *