Saturday , September 14 2024
Breaking News

कानून को ताक पर रख रेल दुर्घटना रोकने को नेता जी ने की रेल पटरियो की पूजा की

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

वैशाली,बिहार : सुर्खियों में बने रहने के लिए अजब-गजब तमाशा करने के लिए चर्चित वैशाली जिले की भगवानपुर के पूर्व जिला पार्षद केदार यादव ने फिर एक बार अजीबों-गरीब कारनामा किया हैं। गत दिनों झारखंड में ट्रेन के बेपटरी होने कि घटना के बाद उसने रेल पटरियों की पूजा की।रेल दुर्घटना ना हो,ये कहते हुए उसने भगवानपुर के रतनपुरा में इस तरह कि पूजा की।

पूछने पर रेल दुर्घटनाएं ना हो,इसके लिए भगवान विश्वकर्मा और महादेव की पूजा की हैं। ऐसे में देखने वाली बात है कि उसने क्या इस पूजन कार्यक्रम के लिए रेल प्रशासन से अनुमति ली थी या नहीं। रेल पटरियों पर बिना पूर्व अनुमति किसी तरह का अवरोध स्पष्ट तौर पर गैरकानूनी हैं।

ज्ञात हो कि सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए केदार यादव पहले भी राजद सुप्रीमो लालू यादव की जन्मदिन पर भैंस पर चढ़कर केक काटने सरीखा काम करता रहा हैं।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !